बुलंदशहर : नए नोटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे
बुलंदशहर. जहांगीराबाद में नए नोटों की कालाबाजारी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच बाजार में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए नोटों की गड्डी को ब्लैक में देने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
सूचना मिलते ही जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीच बाजार में हुई इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।