बुलंदशहर : घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग, महिलाओं को पीटा
बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में देर रात एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक युवती और एक वृद्ध महिला घायल हो गईं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि 2024 से गांव के कुछ दबंगों के खिलाफ उनके जानलेवा हमले का मुकदमा चल रहा है। आरोपियों ने इस मामले में फैसला अपने पक्ष में करवाने का दबाव बनाने के लिए घर में घुसकर मारपीट की और फायरिंग भी की। हमले के दौरान पीड़ित परिवार ने छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इससे पहले भी कई बार वे इस तरह के हमलों का शिकार हो चुके हैं। परिवार ने दावा किया कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई। अब वे न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।