बुलंदशहर : जम्मू कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित पांच को सजा
बुलंदशहर, अनूपशहर में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक विकार रसूल वानी समेत पांच लोगों को एमपी-एमएलए कोर्ट अनूपशहर ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सभी आरोपियों को पांच माह के कारावास और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है।
विशेष लोक अभियोजक हितेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान गुलावठी के गांव मिठ्ठीपुर के जूनियर हाई स्कूल में बिना अनुमति के विकार रसूल व अन्य लोगों ने जनसभा की थी। इस मामले में गुलावठी कोतवाली में धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी सियाराम वार्ष्णेय, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोपों को सही पाया और विकार रसूल वानी समेत पांच लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। कांग्रेस ने उधम सिंह नगर की बनिहाल विधानसभा सीट से विकार रसूल वानी को अपना उम्मीदवार बनाया है।