बुलंदशहर : खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, नकली दूध बनाने वाला केमिकल जब्त
बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने स्याना अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान नकली दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल का विशाल भंडार जब्त किया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जब्त किए गए केमिकल की मात्रा लाखों लीटर है। यह केमिकल बुलंदशहर से आसपास के क्षेत्रों में नकली दूध बनाने वाले मिलावटखोरों को सप्लाई किया जाता था। इसके बाद यह नकली दूध दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव समेत पूरे एनसीआर में पहुंचाया जाता था।
अधिकारियों ने बताया कि इस केमिकल से तैयार किया जाने वाला मिलावटी दूध स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली दूध के निर्माण और आपूर्ति पर अंकुश लगेगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग ऐसे अन्य स्थानों पर भी नजर रख रहा है जहां मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद इस सफेद जहर को बनाने वाले लोग अभी भी सक्रिय हैं।