बुलंदशहर : अवैध मीट कटान में चार गिरफ्तार, आरोपियों से 90 किलो मीट बरामद
बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर में पुलिस ने अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पशु कटान के उपकरण मीट व अवैध हथियार भी बरामद किये हैं।
पशु कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं
एएसपी राजकुमार मीना ने बताया कि आरोपी वाजिब पुत्र सईद व इमरान पुत्र नूर मोहम्मद और मेहरवान निवासी मोहल्ला सोगियावाड़ा को अवैध पशु कटान करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया गया। मौके से आरोपियों के पास से 90 किलोग्राम मीट, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व पशु कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं।
वहीं दूसरी तरफ नगर के मोहल्ला रिसालदारान निवासी मुस्तकीम उर्फ भोला निवासी सलीम को भैंस के कटरे का कटान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मौके से 30 किलोग्राम मीट व पशु कटान के उपकरण भी बरामद किये हैं।
पशु क्रूरता अधिनियम के तीन मुकदमे दर्ज हैं
बताया कि आरोपी वाजिब पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत दो मामले पहले से ही दर्ज हैं। जबकि इमरान पर पशु क्रूरता अधिनियम के तीन मुकदमे दर्ज हैं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।