बुलंदशहर : फर्जी जीएसटी फर्म के नाम पर व्यापारी से धोखाधड़ी
बुलंदशहर के एक व्यापारी के साथ फर्जी जीएसटी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हिसार, हरियाणा के दीपक और अमित सिंह ने अस्तित्वहीन फर्म के नाम पर बिल देकर करीब 2 करोड़ से अधिक का माल बेच दिया और 35 लाख रुपये का जीएसटी जमा नहीं किया।
बुलंदशहर के इस्लामाबाद मामन चौकी क्षेत्र निवासी अमित कुमार के आवेदन पर सीजेएम कोर्ट के आदेश से कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अमित आरजी ट्रेडर्स नामक फर्म के पार्टनर हैं जो 2018 से स्टील पाइप व शीट आदि का व्यापार करती है।
2020-21 में अमित की फर्म ने संगम स्टील हिसार, हरियाणा के पार्टनर दीपक सिंह व अमित सिंह से 2 करोड़ रुपये से अधिक के स्टील पाइप खरीदे थे। इनका भुगतान जीएसटी चार्ज सहित बैंक के माध्यम से किया गया था।
16 अक्टूबर 2024 को अमित को जीएसटी विभाग से नोटिस मिला। इसमें संगम स्टील फर्म को अस्तित्वहीन बताया गया और करीब 35 लाख रुपये का जीएसटी और 18 प्रतिशत ब्याज जमा करने के लिए 16 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया।
नोटिस मिलने पर अमित ने दीपक व अमित को फोन किया। दीपक ने जल्द ही जीएसटी जमा करने का आश्वासन दिया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जीएसटी जमा नहीं की गई।
जब अमित ने बार-बार फोन करना शुरू किया तो आरोपी भड़क गए। दीपक ने अमित से गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अमित ने न्यायालय में मामला दायर किया, जिस पर कोर्ट के आदेश से केस दर्ज किया गया है।