बुलंदशहर : लिफ्ट देकर यात्रियों से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा
बुलंदशहर पुलिस ने सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र से एक बड़े अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। नॉर्मल स्कूल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी इको कार में यात्रियों को लिफ्ट देकर उनके सामान की चोरी करते थे।
पुलिस ने आरोपियों से 25 हजार रुपये नकद, चोरी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई इको कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में बुलंदशहर के राजेंद्र, मेरठ के अर्जुन, मेरठ की रीना और बुलंदशहर की धोनी उर्फ पारो शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने कई जिलों, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। गिरोह घरों में चोरी करने के साथ-साथ कार में सवारी बैठाकर उनके बैग से सामान चुराता था। सिकंद्राबाद क्षेत्र में भी इन्होंने कई वारदातें की हैं। इनमें लाखों की नकदी और चांदी के आभूषण चोरी किए गए।
मुख्य आरोपी राजेंद्र पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों अर्जुन, रीना और धोनी पर भी कई थानों में चोरी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।