बुलंदशहर : स्याना में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
स्याना की खानपुर पुलिस और गौतमबुद्धनगर एसटीएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर देवेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देर रात खानपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास से हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवेश वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शांतिदीप वर्मा उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। वह बहराइच के खत्रीवाड़ा नया छावनी सरकार सिविल लाइन का मूल निवासी है, जिसका वर्तमान पता शाहजहांपुर के ग्राम बढ़ेपुर, थाना तिलहर है। देवेश वर्मा स्याना थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे (मुअसं- 309/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट) में वांछित था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
देवेश वर्मा एक शातिर अपराधी है जो अपराध करने के बाद अक्सर अपना नाम-पता बदलकर दूसरे जनपदों में चला जाता था। वह विभिन्न जिलों में अलग-अलग नामों से जेल जा चुका है और जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपनी पहचान बदल लेता था। उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर सहित कई जिलों में लूट, हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, दो बैंक पासबुक, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया गया है। खानपुर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस गिरफ्तारी अभियान में थाना खानपुर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नसीम अहमद, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल गोपाल चौधरी, कांस्टेबल राकेश कुमार और चालक हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल थे।