News

बुलंदशहर : चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका, सिपाही की शादी का अनोखा ड्रामा

Share News

बुलंदशहर के धामपुर थाने में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती चाकू लेकर थाने में घुस गई। गुस्से में युवती ने खुद को घायल करने की धमकी दी। पुलिसकर्मी घबरा गए और मामले को संभालने के लिए तुरंत कोतवाल को बुलाया।

सिपाही जयकेश पर था शादी का दबाव युवती बिजनौर जिले के गांव रेहड़ा की रहने वाली है और उसका थाना शिकारपुर में तैनात सिपाही जयकेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती लंबे समय से जयकेश से शादी की जिद कर रही थी, लेकिन जयकेश हर बार उसे टाल देता था। जयकेश के शादी से इनकार के बाद युवती ने धामपुर थाने में पहले ही शिकायत दी थी। युवती ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया और खुद को चोट पहुंचाने की बात कही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत सिपाही जयकेश को बुलाया और उसे समझाने की कोशिश की। जयकेश और युवती के बीच बातचीत के बाद मामला शादी तक पहुंचा।

थाने में ही कराई शादी कोतवाली प्रभारी ने पंडित को बुलवाया और तुरंत शादी की तैयारियां शुरू कर दीं। बाजार से मंगलसूत्र, वरमाला, सिंदूर और मिठाई मंगाई गई। थाने के अंदर स्थित मंदिर में जयकेश और युवती की शादी कराई गई। शादी के बाद दुल्हन को थाने से विदा किया गया।

एसएसपी ने सराहा पुलिस का कार्य एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस की सूझबूझ की तारीफ की। उन्होंने कहा, “कोतवाली पुलिस ने बड़ी समझदारी से विवाद को सुलझाया और स्थिति को गंभीर होने से बचा लिया। यह सराहनीय कार्य है।” शादी के बाद थाने में मिठाई बांटी गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने इस अनोखी शादी को देखा। युवती को दुल्हन बनाकर विदा करने के बाद कोतवाली में सुकून का माहौल लौटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *