बुलंदशहर : जिम संचालक ट्रेन की चपेट में आया
बुलंदशहर, सुबह एक जिम संचालक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित मेरठ-बुलंदशहर रेलवे ट्रैक पर हुई।
मृतक की पहचान शिव मंदिर निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो कचहरी के पास एक जिम चलाते थे। बताया गया कि प्रवीण सुबह करीब पांच बजे अपनी जिम खोलने के बाद कहीं चले गए थे।
लगभग दो घंटे बाद सुबह करीब सात बजे कुछ लोगों ने उन्हें अपने घर के पास रेलवे ट्रैक पर टहलते देखा। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने शोर मचाकर उन्हें हटने के लिए कहा, लेकिन जब तक वे उन तक पहुंचते, हादसा हो चुका था।
स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि जिम संचालक प्रवीण कुमार पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नगर कोतवाल ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या एक दुर्घटना।

