बुलन्दशहर : बाजार से लौटते समय आया हार्ट अटैक, निधन
अनूपशहर में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 80 वर्षीय सेवानिवृत्त सिस्टम मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जारजपुर निवासी हरिओम शर्मा बुधवार की सुबह रोजाना की तरह दूध लेने घर से निकले थे।
दूध लेकर जब वह वापस कस्बा स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे। नगर पालिका गेट के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर पड़े।घटना के समय मौके पर मौजूद दुकानदार विकास मिश्रा ने तुरंत उन्हें संभाला और अपनी दुकान की कुर्सी पर बैठाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुर्सी पर बैठते ही हरिओम शर्मा की हालत और ज्यादा बिगड़ गई तथा कुछ ही क्षणों में वे बेहोश हो गए। स्थिति गंभीर देख विकास मिश्रा ने मानवता दिखाते हुए उन्हें सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद विकास मिश्रा ने तुरंत उनके अधिवक्ता भतीजे जयप्रकाश शर्मा को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जयप्रकाश शर्मा के जूनियर अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। आसपास मौजूद दुकानदारों की मदद से हरिओम शर्मा को ई-रिक्शा के माध्यम से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सरकारी चिकित्सक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हरिओम शर्मा अचानक चलते-चलते गिर पड़ते हैं और लोग उन्हें बचाने का प्रयास करते हैं।
हरिओम शर्मा कोऑपरेटिव टेक्सटाइल सिस्टम, कानपुर से सिस्टम मैनेजर पद से सेवानिवृत्त थे। उनके परिवार में पत्नी उषा किरण तथा तीन पुत्रियां हैं, जो सभी विवाहित हैं। वर्तमान में वे अपनी पत्नी के साथ अपने भतीजे, अधिवक्ता जयप्रकाश शर्मा के जामा मस्जिद मोहल्ला स्थित आवास पर रह रहे थे।
हरिओम शर्मा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बार एसोसिएशन अनूपशहर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन हेतु उनके पैतृक गांव जारजपुर ले जाया गया।

