बुलंदशहर : सपा छोड़ सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल
नववर्ष के दूसरे दिन सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। सपा के प्रांतीय नेता प्रोफेसर टेकचंद जाटव और चौधरी भजनलाल विमल के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।
जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने नए सदस्यों का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की सच्ची रक्षक है। उन्होंने जोर दिया कि आज देश को राहुल गांधी जैसे मजबूत और व्यापक सोच वाले नेता की आवश्यकता है। कांग्रेस में शामिल हुए प्रोफेसर टेकचंद जाटव और चौधरी भजनलाल विमल ने कहा कि कांग्रेस ही दलितों, अल्पसंख्यकों और शोषितों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करेंगे और भाजपा पर जाति व धर्म की राजनीति कर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया।
सभी नए सदस्यों ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तथा राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, कुंवर आदिल सहित भजनलाल विमल, प्रोफेसर टेकचंद जाटव, चंद्रप्रकाश प्रधान लालगड़ी, रामरतन दिवाकर, ओमप्रकाश सिंह, गिरीश चंद्र, मोहन लाल, गौरव कुमार, अजय राज विमल, ऋतिक कुमार, संजय कुमार, गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, इंद्रपाल, शैलेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रितेश कुमार, सत्नेद्र, वीरप्रताप, पवनेश कुमार, सचिन कुमार, सुमित, तेजवीर और चंद्रपाल जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

