बुलंदशहर : प्रेमी जोड़े ने की शादी, परिजनों से जान का खतरा
बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली है। शादी के बाद जोड़े ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को समाप्त करने की भी अपील की है।
युवती ने बताया कि वह बालिग है और 28 नवंबर 2025 को अपनी मर्जी से ग्राम मोरोनी, थाना सलेमपुर निवासी मोहित के साथ चली गई थी। युवती के अनुसार, वह लंबे समय से मोहित के संपर्क में थी। हालांकि, उसके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसी कारण उसने बिना किसी दबाव के यह कदम उठाया और अपने प्रेमी के साथ चली गई।
जोड़े ने 30 नवंबर 2025 को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली। उन्होंने बताया कि वे अब खुशी-खुशी एक साथ रह रहे हैं। युवती ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि सलेमपुर थाना पुलिस को उनके बयान दर्ज करने और परिवार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को समाप्त करने का आदेश दिया जाए।

