google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : जिले में 4.03 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

बुलंदशहर में मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिहीन बनाने के लिए चला विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान समाप्त होने के बाद मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के दौरान जिले में कुल 4 लाख 3 हजार 369 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। अब जिले में 22 लाख 60 हजार 349 मतदाता शेष बचे हैं, जिनमें 12 लाख 15 हजार 294 पुरुष और 10 लाख 45 हजार सात महिला मतदाता शामिल हैं। अभियान से पहले कुल मतदाताओं की संख्या 26 लाख 63 हजार 718 थी।

प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, इसे वर्ष 2003 के बाद का सबसे बड़ा शुद्धिकरण अभियान माना जा रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर किए गए सत्यापन में सामने आया कि सातों विधानसभाओं में 57,086 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी थी, जिनके नाम अभी भी सूची में दर्ज थे। इन मृत मतदाताओं के परिवारों से सत्यापन के बाद नाम हटाने की कार्रवाई की गई। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सॉफ्टवेयर और जमीनी सत्यापन का उपयोग किया गया, जिसमें 77,098 ऐसे मतदाता भी पाए गए जिन्हें अधिकारी ट्रेस नहीं कर पाए।

अभियान के दौरान सबसे बड़ी संख्या उन मतदाताओं की थी जो स्थानांतरित हो चुके थे। सर्वे में पता चला कि 2 लाख 35 हजार 279 मतदाता ऐसे हैं जो अन्य स्थानों पर स्थायी रूप से जाकर बस गए हैं।

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने या संशोधन कराने का अवसर है। इसके लिए 6 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने अपील की है कि जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेज भरकर जमा करा दें।

जिले की स्थिति- श्रेणी मतदाताओं की कुल संख्या

एसआईआर से पहले वोटर्स26 लाख 63 हजार 718
कुल मृतक मतदाता57 हजार 086
डुप्लीकेट मतदाता26 हजार 033
शिफ्टेड (स्थान परिवर्तन)23 हजार 5279
कुल हटाए गए नाम403369

​​​​​​ ​​​​​​विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

विधानसभाकुल मतदाता​​​​​​​ हटाए गए मतदाता
सिकंदराबाद337425​​​​​​​ 65034
बुलंदशहर33587662482
स्याना34526342951
अनूपशहर32195561104
डिबाई ​​​​​​​30034354073
शिकारपुर29238447756
खुर्जा32710369969
कुल2260349403369

​​​​एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिले से कुल 403369 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। इसके अलावा मृतक, अन्य स्थानों पर शिफ्ट होने वाले मतदाता समेत अन्य नामों की जांच पड़ताल के बाद अब जिले में 2260349 मतदाता शेष बचे हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *