Latest

बुलंदशहर : प्राथमिक स्कूल में नया लेंटर खोलते ही लटका

Share News
4 / 100

बुलंदशहर के स्याना तहसील में स्थित गांव देहरा के प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। स्कूल के मुख्य द्वार का नवनिर्मित लेंटर खोलते समय ही लटक गया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। करीब 25 दिन पहले ही स्कूल में मुख्य द्वार, कक्षा और रसोई का लेंटर डाला गया था। जब मुख्य द्वार के लकड़ी के बेस को हटाया गया, तो लेंटर लटक गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन कर दिया है और ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने भी स्कूल में कराए गए निर्माण कार्य और प्रयोग की गई सामग्री की जांच कराने का आश्वासन दिया है। यह घटना सरकारी धन के दुरुपयोग और निर्माण कार्यों में होने वाली अनियमितताओं को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *