बुलंदशहर : नई मंडी चौकी प्रभारी शिवम तोमर लाइन हाजिर
बुलंदशहर में जब्त पटाखों को कथित तौर पर अपने चहेतों में बांटने के आरोप में नई मंडी चौकी प्रभारी शिवम तोमर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही, छह अन्य उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को मंडी चौकी पुलिस ने अनूपशहर अड्डा के पास एक बंद पड़े राइस मिल से लाखों रुपए की आतिशबाजी बरामद की थी। आरोप है कि बरामद की गई इस आतिशबाजी को चौकी पुलिस ने अपने चहेते लोगों में बांट दिया था।
इस मामले को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया था। जांच में सामने आया कि जब्त आतिशबाजी की मात्रा में हेरफेर कर उसे चहेतों को बांटा गया था। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से मंडी चौकी प्रभारी शिवम तोमर को लाइन हाजिर कर दिया है।
भूड़ चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह को नई मंडी चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसके अतिरिक्त, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार को पुलिस लाइन से थाना नरौरा, उप-निरीक्षक अमित बाबू को पुलिस लाइन से थाना अनूपशहर, उप-निरीक्षक कमल कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बगराई थाना खुर्जा देहात और उप-निरीक्षक अनिल कुमार को थाना ककोड़ से प्रभारी चौकी भूड़ थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनता की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएं।

