google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

बुलंदशहर : नितांशी गोयल को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया, लापता लेडीज ने जीते 14 अवॉर्ड

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर बनीं। अलग-अलग कैटेगरी में इस फिल्म ने कुल 14 अवॉर्ड हासिल कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ये 13 अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बुलंदशहर की नितांशी गोएल को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। लापता लेडीज के लिए नितांशी गोएल को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला है।

लापता लेडीज की मुख्य अभिनेत्री नितांशी गोयल मूल रूप से बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की निवासी है। नितांशी के चाचा सुरेश ने बताया कि उनके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती। यह नितांशी की पहली डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उसने लीड रोल किया था। यह फिल्म आईफा में अवॉर्ड जीती है। इस फिल्म ने नितांशी को फूल और सजनी नया नाम दिया। वह जहां पर भी जाती है, अब लोग उसे इन्हीं नामों से संबोधित करते हैं। यह फिल्म उसकी पहचान बन गई।

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है। जो लंबा घूंघट किए रहती हैं और इसकी वजह से वे ट्रेन में बदल जाती हैं। अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती हैं। इस फिल्म में एक दुल्हन फूल का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया है। जो काफी संघर्ष के बाद अपने पति से फिर से मिल पाती हैं।

कई सीरियल देख किया अभिनय इसके लिए नितांशी ने सुई धागा (अनुष्का शर्मा-वरुण धवन मूवी), बालिका वधू (सीरियल) और बहुत सारी भोजपुरी महिलाओं के वीडियोज देखे। ताकि जान सकें कि वहां की औरतें कैसी होती हैं। उनका व्यवहार और पहनावा कैसा होता है। यह 2001 की कहानी है और वह 2007 में पैदा हुई हैं। फिल्म के लिए बॉडी लैंग्वेज से लेकर घूंघट तक का अभ्यास किया।

किरण और आमिर खान को उनका ऑडिशन इतना पसंद आया कि उन्होंने उनसे मुलाकात भी की थी। जिले के छोटे से शहर सिकंदराबाद नितांशी के लिए आमिर खान से मिलना और उनकी फिल्म में काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा था। नितांशी के चाचा ने कहा कि आमिर खान की फिल्म दंगल और थ्री इडियट देखने के बाद से ही उसका आमिर से मिलने का सपना था। इस फिल्म के लिए चयन होने के बाद उसकी मुलाकात हुई।

बुलंदशहर के सिकंदराबाद के निवासी नितिन गोयल और राशि के घर जन्मी नितांशी गोयल अब मुम्बई में ही रह रहीं हैं। नितांशी सोशल मीडिया का भी जाना-माना चेहरा हैं। वह एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी उम्र मात्र 17 साल है। इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 10 मिलियन से ज्यादा है। नितांशी बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं।

नितांशी ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में नौ साल की उम्र में धारावाहिक ‘मन में विश्वास है’ से की थी। उन्होंने ‘नागार्जुनः एक योद्धा’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘इश्कबाज’, ‘डायन’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘थपकी-प्यार की’ और कई अन्य टीवी शोज में काम किया है। टीवी शोज के अलावा, नितांशी को ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘इंदु सरकार’, ‘हुड़दंग’ आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में भी काम किया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *