Hindi News LIVE

 बुलंदशहर : नूपुर शर्मा ने बहराइच कांड पर दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी

Share News
9 / 100

बुलंदशहर , भाजपा की चर्चित नेत्री नूपुर शर्मा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। बहराइच हिंसा को लेकर दिए गए उनके बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है। विवाद के बढ़ते देख भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा ने तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर विवाद खत्म करने की अपील की है।

उन्होंने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर माफी मांगी है। वहीं यूपी पुलिस ने भी उनके द्वारा दिए गए बयान को नकार दिया है। यूपी पुलिस ने उनके बयान को नकारते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि कोई भी इस प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। यह सभी भ्रामक अफवाह हैं, जिनका घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है।

whatsapp image 2024 10 21 at 95302 am 1729484631

QuoteImage

दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।QuoteImage

क्या कहा नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण एकता दिवस पर हुए कार्यक्रम में भाजपा नेत्री ने कहा है कि हम बटेंगे तो कटेंगे। आपने देखा कि किस प्रकार बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को बेरहमी से मारा गया। रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसे 35 गोली मारी गईं। उसके नाखून उखाड़ लिए गए।

उसका पेट फाड़ दिया गया। और भी ज्यादा बेरहमी उसके साथ की गई। इसके अलावा भी उन्होंने काफी कुछ विवादित बयान जारी किए। बता दें कि भाजपा नेत्री इससे पहले भी पैगम्बर साहब को लेकर विवादित बयान जारी कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था।

8d5d0ff9 87e7 4cdf af76 b9b249d0cbcb 1729480804560

अफवाह पर न दें ध्यान : एसएसपी एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले पर पहले ही बयान जारी कर चुकी है। इस प्रकार के भ्रामक प्रचार पर कोई ध्यान नहीं दे। यह सभी अफवाह हैं। इनका घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *