google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर पुलिस ने 36 घंटे में 204 वारंटी गिरफ्तार किए

बुलंदशहर पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस 36 घंटे के अभियान में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 204 गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) और वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जनपदीय पुलिस के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। इन टीमों ने ताबड़तोड़ दबिशें दीं और निर्देशों का पालन करते हुए एनबीडब्ल्यू/वारंटी अभियुक्तों की तलाश की।

इस अभियान के दौरान सर्किल नगर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां 95 वारंटियों को गिरफ्तार कर पहला स्थान प्राप्त किया गया। थाना कोतवाली देहात ने भी 55 वारंटियों को गिरफ्तार कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, थाना कोतवाली नगर ने 27 वारंटी और थाना स्याना ने 13 वारंटी गिरफ्तार किए।अभियान में नगर क्षेत्र ने कुल 159 एनबीडब्ल्यू/वारंटियों को गिरफ्तार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कड़ी चेतावनी दी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *