बुलंदशहर : प्रदूषण फिर बढ़ा, हवा हुई जहरीली
बुलंदशहर में दो दिन की राहत के बाद वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 280 के पार पहुंच गया। हवा में सूक्ष्म कणों की अधिकता के कारण सुबह से ही हल्की धुंध छाई रही, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ का अनुभव हुआ।
बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने बताया कि हवा में भारीपन महसूस हो रहा है, जिससे सुबह की सैर और बच्चों को स्कूल भेजने में भी कठिनाई हो रही है।
सुबह के समय शहर के अधिकांश इलाकों में धुंध और धुएं का मिश्रण देखा गया। वाहनों से निकलने वाला धुआं, सड़कों पर उड़ती धूल और आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने जैसी गतिविधियों को प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के निगरानी आंकड़ों के अनुसार, पिछले गुरुवार को एक्यूआई 210 के आसपास था, जो अब बढ़कर 283 तक पहुंच गया है।
जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए
इस संबंध में, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क किनारे निर्माण सामग्री को ढकने, वाहन चालकों से प्रदूषण जांच कराने और खुले में कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

