बुलंदशहर : मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, कफ सिरप के नमूने लिए
बुलंदशहर में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। इस दौरान कफ सिरप के 25 नमूने एकत्र किए गए। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के बाद विभाग की देशव्यापी सतर्कता का हिस्सा है।
ड्रग कंट्रोल टीम ने बाजार में उपलब्ध विभिन्न कफ सिरप के सैंपल लिए। इस औचक कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सैंपलिंग का यह अभियान बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी, जहांगीराबाद, औरंगाबाद और सिकंदराबाद सहित जिले के कई कस्बों में चलाया गया। गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के सेवन से कुछ बच्चों की मौतें दर्ज की गई थीं। इसके बाद से देशभर में ड्रग विभाग अलर्ट पर है और इसी कड़ी में बुलंदशहर में भी यह अभियान चलाया गया है।