Latest

 बुलंदशहर : सेंट आरजे पब्लिक स्कूल के संचालक और एकाउंटेंट पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

 बुलंदशहर, नगर कोतवाली में सेंट आरजे पब्लिक स्कूल के संचालक सौरभ पचौरी और स्कूल एकाउंटेंट गजेंद्र शर्मा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता महिला चार्टेड एकाउंटेंट ने आरोप लगाया है कि स्कूल संचालक के कहने पर एकाउंटेंट ने उसके कार्यालय में जबरन घुसकर छेड़छाड़ की और धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, 14 अप्रैल 2024 को वह अपने घर में बने कार्यालय में काम कर रही थी। इसी दौरान स्कूल का एकाउंटेंट गजेंद्र शर्मा जबरन उसके कार्यालय में घुस आया। जब पीड़िता ने अपने और पति की फीस के बकाया 90 हजार रुपये के बारे में पूछा, तो आरोपी उग्र हो गया। उसने छेड़छाड़ करते हुए गाली-गलौच की और कहा कि वह स्कूल संचालक के कहने पर ही वहां आया है। पीड़िता के पति के मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गया।

पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस चौकी, नगर कोतवाली और पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बजाय नगर पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ एक झूठी एनसीआर दर्ज कर ली। इसके बाद पीड़िता ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सीओ के समक्ष उसके बयान दर्ज किए गए हैं।

पीड़िता का आरोप है कि उस पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अब सीजेएम के आदेश के अनुसार आरोपी एकाउंटेंट गजेंद्र शर्मा और स्कूल संचालक सौरभ पचौरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर, स्कूल संचालक सौरभ पचौरी के पिता नंद कुमार का कहना है कि यह मामला फर्जी है। उनका दावा है कि जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस समय बाहर है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *