बुलंदशहर : बसपा के पूर्व नगराध्यक्ष पर धोखाधड़ी और मारपीट की रिपोर्ट
बुलंदशहर, बुलंदशहर के गुलावठी के मोहल्ला पीरखां निवासी सलमान ने बसपा नेता खालिद और उसके बेटों पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए गुलावठी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धारा 420, 406, 452, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सलमान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने अब्दुल्लापुर मोड़ी गांव के प्लॉट नंबर 106, 105, 104 और 84 की खरीद-फरोख्त के लिए खालिद और उसके बेटों के साथ पार्टनरशिप की थी। सलमान का दावा है कि इन प्लॉटों का बैनामा 9 अगस्त 2023 को तहसील में हुआ था। हालांकि, खालिद और उसके बेटों ने कथित तौर पर धोखाधड़ी करते हुए वही प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिए। जब सलमान ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
खालिद गुलावठी बसपा का पूर्व नगराध्यक्ष रह चुका है। इस मामले के उजागर होने के बाद बसपा से जुड़े लोग भी चौंक गए हैं। पुलिस ने सलमान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि आरोपों की पूरी तरह जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।