बुलंदशहर : राजस्व निरीक्षक से 18.99 लाख की ठगी
बुलंदशहर में खुर्जा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कपिल शेखर ऑनलाइन निवेश के नाम पर 18.99 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए हैं। साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कपिल शेखर ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन बिजनेस और शेयर मार्केट में निवेश के लिए संपर्क किया गया था। आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-58 निवासी आकांक्षा नामक युवती ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर बड़े मुनाफे का लालच दिया।
युवती ने विश्वास में लेकर कपिल शेखर से अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। काफी समय बीतने के बाद जब न तो कोई मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस हुई, तब कपिल शेखर को ठगी का अहसास हुआ।
इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि पीड़ित से ऑनलाइन माध्यम से कुल 18.99 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए थे। साइबर क्राइम सेल ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ठगी में संलिप्त अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

