Live News

बुलंदशहर : रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर, तीन लोग घायल,  तीन की मौत

बुलंदशहर जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा गिनौराशेख-गुलावठी रोड पर जियो पेट्रोल पंप और सेंट मोमीना स्कूल के बीच हुआ, जहां रॉंग साइड से आ रही रोडवेज बस ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं और एक दो वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान आशमा पत्नी यूसुफ (52), रजिया पत्नी वसीम (52) और नाजिम की दो वर्षीय पुत्री नैमत के रूप में हुई है। सभी लोग हुसैनपुर और सबदलपुर गांव के निवासी थे।

घायल युवक नाजिम पुत्र बुन्दू निवासी हुसैनपुर को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए डेल्टा कंट्रोल रूम बस्ती द्वारा दी गई थी। सूचना मिलते ही गुलावठी थाना प्रभारी और चौकी बराल के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार व हैड कांस्टेबल मोहित कुमार सहित फैंटम 4 की टीम को पीएम किट के साथ रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल से वाहनों को हटवाकर यातायात पुनः सामान्य करा दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्र के जैनपुर बॉर्डर के पास रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वर्तमान में कानून व्यवस्था सामान्य है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *