बुलंदशहर : तमंचे के बल पर डकैती, बदमाशों ने कहा- बेटे को गोली मार देंगे
अनूपशहर में तमंचे के बल पर डकैती का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मोहल्ला पोखर निवासी शंकर भगवान के घर में घुसकर बदमाशों ने नगदी और आभूषण लूट लिए। उन्होंने अपने आपको को CBI ऑफिसर बताया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शंकर भगवान अपने घर पर थे, तभी दो बदमाश घर में घुस आए। कुछ देर बाद दो और बदमाश अंदर आ गए। बदमाशों ने आधे घंटे में पूरे वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने शंकर भगवान पर तमंचा तान दिया और धमकी दी कि उनका बेटा अभिषेक अग्रवाल उर्फ बिहारी उनके कब्जे में है। बदमाशों ने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो बेटे को गोली मार दी जाएगी। इस धमकी से शंकर भगवान घबरा गए।
बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में रखी नगदी और आभूषण लूट लिए। वे शंकर भगवान का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। घटना के समय शंकर भगवान के साथ उनकी पत्नी और पुत्रवधू कनिका भी घर पर मौजूद थीं। घर में दो छोटे बच्चे भी थे, जिससे परिवार दहशत में है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित शंकर भगवान से पूरी जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर विकास प्रताप चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ की।
बदमाशों के जाने के बाद शंकर भगवान ने अपने बेटे अभिषेक अग्रवाल को फोन किया। अभिषेक सकुशल अपनी दुकान से घर लौटा और बताया कि वह तो दुकान पर ही मौजूद था। बदमाशों द्वारा पीड़ित के बेटे का नाम लेकर डकैती डालना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है और बदमाशों का पता लगाने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर विकास प्रताप चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

