बुलंदशहर : 309 वाहनों की नीलामी से 29 लाख रुपये मिले
बुलंदशहर, कोतवाली नगर थाना परिसर में ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत 309 दोपहिया वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी से कुल 29 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली प्राप्त हुई। यह नीलामी प्रक्रिया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह राठौर द्वारा आयोजित की गई।
इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल, उपजिलाधिकारी अंगद यादव और नायब तहसीलदार राजीव कुमार ने अध्यक्षता की। नीलामी प्रक्रिया में विभिन्न स्थानों से कुल 66 बोलीदाताओं ने भाग लिया। बोली के दौरान सभी वाहनों के लिए अलग-अलग बोलियां लगाई गईं। बोलीदाता फिरोज ने सर्वाधिक बोली लगाई, जिसमें 178 माल मुकदमाती वाहनों के लिए 17 लाख 40 हजार रुपये और 131 लावारिस/एमवी एक्ट वाहनों के लिए 11 लाख 60 हजार रुपये शामिल थे। इस प्रकार, सभी वाहनों के लिए कुल 29 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली फिरोज के पक्ष में छोड़ी गई।