बुलंदशहर घोटाला : मिनी बैंकों के कई खातों से करोड़ा रुपए गायब
बुलंदशहर में राष्ट्रीयकृत बैंकों की मिनी शाखाओं में एक बार फिर बड़ा घोटाला सामने आया है। मिनी बैंक संचालकों द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों के खातों से करोड़ों रुपए की धनराशि का गबन किया गया है। यह घटना पिछले 6 महीने में दूसरी बार सामने आई है, जिससे ग्रामीणों का मिनी बैंक व्यवस्था से विश्वास पूरी तरह उठ गया है।
पिछले घोटाले में एक मिनी बैंक संचालक करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था। इस मामले में ऑक्सीजन प्लांट के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन आज तक न तो आरोपी पकड़ा जा सका और न ही पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिल सका।
अब नए मामले में एक और मिनी बैंक संचालक ने फर्जी तरीके से ग्रामीणों के खातों से धनराशि निकाल ली है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि वे नियमित रूप से अपने खातों में पैसे जमा करते रहे, लेकिन संचालक ने धोखाधड़ी कर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
इन लगातार घोटालों ने बैंक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही मिनी बैंक संचालक आसानी से घोटाला कर फरार हो जाते हैं। इस स्थिति में ग्रामीण अब मिनी बैंक शाखाओं में पैसा जमा करने से कतरा रहे हैं।