बुलंदशहर : चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
बुलंदशहर के चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने रविवार रात करीब 7:30 बजे इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इनमें ककोड़ मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष भाटी, सुग्रीव सोलंकी और पीतांबर शामिल थे।
लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ठहराव क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा तथा यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने डॉ. महेश शर्मा और सुरेंद्र सिंह नागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ठहराव चोला और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
महानंदा एक्सप्रेस का चोला स्टेशन पर ठहराव नवंबर से शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को अब गाजियाबाद या खुर्जा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय और धन की बचत होगी।

