Latest

बुलंदशहर : कांवड़ यात्रा में सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

बुलंदशहर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी का फैसला किया है। पुलिस की सोशल मीडिया सैल व्हाट्सएप, फेसबुक समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगभग 400 संदिग्ध एकाउंट पर नजर रख रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति गलत पोस्ट करता है, तो उसका तुरंत खंडन किया जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात प्रबंधन और डायवर्जन योजना की जानकारी भी साझा करेगा।

जिले में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की नजर 250 व्हाट्सएप एकाउंट और उनके ग्रुप के साथ-साथ 150 से अधिक फेसबुक एकाउंट पर है।

एसएसपी दिनेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस-प्रशासन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *