बुलंदशहर : इंटर में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहर
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन स्थित इब्राहिमपुर में एक दुखद घटना सामने आई। अयोध्यानाथ कन्या इंटर कॉलेज की 17 वर्षीय छात्रा अंजली ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
अंजली अपने सहपाठियों के साथ परीक्षा परिणाम देखने गई थी। परिणाम देखने के बाद वह घर लौटी और जहरीला पदार्थ खा लिया। स्थिति बिगड़ने पर उसे तुरंत खुर्जा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए और उपचार के दौरान ही अंजली की मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। परिजन सदमे में हैं और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।