बुलंदशहर : पेंट व्यापारी के घर 50 लाख की चोरी
बुलंदशहर, कोतवाली देहात की यमुनापुरम कालोनी में दिन दहाड़े पेंट व्यापारी के मकान में घुसकर चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी व जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी आराम से मौके से फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात पुलिस को शिकायत देकर यमुनापुरम कालोनी निवासी व्यापारी राहुल ने बताया कि गुरुवार को उनका परिवार घर की पहली मंजिल पर मौजूद था। जबकि उनके बच्चे छत पर खेल रहे थे। शाम करीब सवा पांच बजे उनकी पत्नी मोनिका ने फोन करके बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है।
घर पहुंचकर देखा तो पाया कि नीचे रखी अलमारियों का ताला टूटा हुआ है और वहां रखी करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकदी, एक मंगलसूत्र चेन समेत,सोने की 12 अंगूठी, चार जोड़ी कान के झुमके समेत लाखों रुपये का अन्य सामान गायब था। सरेशाम हुई चोरी की वारदात से कालोनी में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। इस दौरान पुलिस को एक कैमरे में कुछ संदिग्ध के फोटो मिले हैं। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। एएसपी ऋजुल ने बताया कि सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


 
							 
							