बुलंदशहर : घर में घुसे तीन बदमाश, महिला वकील से छेड़छाड़
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला वकील के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। सिविल बार में कार्यरत महिला वकील ने तीन स्थानीय लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 3 फरवरी की रात करीब 9 बजे की है, जब पीड़िता के घर में एक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान खुशहालपुर गांव के अर्जुन, हल्लू और गजेंद्र नाम के तीन व्यक्ति उनके घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने न केवल महिला वकील के साथ मारपीट की, बल्कि छेड़छाड़ का भी प्रयास किया। इस घटना में पीड़िता के कान के कुंडल भी गायब हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 333, 115(2), 74 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना से स्थानीय अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। वकीलों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।