बुलंदशहर : तीन ठग गिरफ्तार, नकली STF अधिकारी बनकर नौकरी का झांसा
बुलंदशहर की पहासू पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों नीरज, हिमांशु और सत्येष को गिरफ्तार किया है।
गिरोह का सरगना नीरज खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताता था। वह बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करता था। युवाओं को विश्वास दिलाने के लिए नकली कॉल लेटर, नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था।
पुलिस ने आरोपियों से 18 फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लेटर बरामद किए हैं। इसके अलावा कई आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में फर्जी सरकारी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
एसपी नगर शंकर प्रसाद के अनुसार, पहासू पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।