बुलंदशहर : दो सगी बहनों की खरीद-फरोख्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार
बुलंदशहर में मानव तस्करी और धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दो सगी बहनों को बेचने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों युवतियों को सुरक्षित बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को आरोपी सुनील और उसका बेटा सोनू ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से दोनों सगी बहनों को बहला-फुसलाकर ले गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि पिता-पुत्र ने दोनों बहनों का अपहरण किया और 1 लाख 60 हजार रुपए में उनकी खरीद-फरोख्त कर दी। पैसों के बदले छोटी बहन की जबरन शादी भी करा दी गई थी।
पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। सर्विलांस सेल की तकनीकी निगरानी से दोनों बहनों का लोकेशन ट्रेस किया गया और उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया। वहीं आरोपी सुनील और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी ऋजुल के अनुसार, दोनों आरोपी देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के निवासी हैं और मजदूरी के लिए ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पैसों के लालच में युवतियों को बहला-फुसलाकर बेचने जैसे अपराध में पहले से भी शामिल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस गिरोह में और लोग तो शामिल नहीं हैं। देहात पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो बहनों को मानव तस्करी के दलदल से निकालकर सुरक्षित बचाया जा सका।

