बुलंदशहर : ट्रेनी सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर
बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात एक ट्रेनी सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। भूपेंद्र मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है।
वह आज ही छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटा था। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में ग्रह क्लेश का मामला सामने आया है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि ट्रेनी सिपाही की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारी इस घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।