Live News

 बुलंदशहर : भाजपा नेता और महिला के वीडियो केस में दो आरोपियों को मिली जमानत

बुलंदशहर में भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि और महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल वाले मामले में सलेमपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। एसडीएम कोर्ट से दोनों आरोपियों को जमानत भी मिल गई। वहीं बताया जा रहा है कि जिले के एक जनप्रतिनिधि द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।

11 जुलाई को भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह गांव केलावन के बाहर श्मसान में गाड़ी के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की तरफ से उसे निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद 13 जुलाई को केलावन के ग्राम प्रधान उमेश कुमार, छोटेलाल शर्मा समेत 6 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सलेमपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई।

इसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान उमेश कुमार और छोटेलाल शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद दोनों का धारा 151 के तहत चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। मंगलवार को एसडीएम कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी।

लापता है भाजपा नेता

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से ही भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि का कहीं कोई सुराग नहीं है। राहुल के फोन स्विच ऑफ है। राहुल की लोकेशन के बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है।

महिला की हो रही काउंसलिंग

कोतवाली पुलिस द्वारा महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से महिला डिप्रेशन का शिकार हो गई है। डिप्रेशन के कारण महिला कोई गलत कदम न उठा ले, इसे देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *