Live News

बुलंदशहर : कोर्ट से तारीख कर पैदल घर लौट रहीं दो बहनों को दिनदहाड़े कार ने रौंदा

Share News

बुलंदशहर में नगर कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट से तारीख कर पैदल घर लौट रहीं दो बहनों को दिनदहाड़े कार से रौंदे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवास विकास पुलिस चौकी के पास दो महिलाएं पैदल जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल महिलाओं ने अपने पति और जेठ पर हमला कराने का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि कोर्ट से तारीख कर घर लौटते समय उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ। एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार से महिलाओं को रौंदते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *