बुलंदशहर : कुरान जलाकर बनाया वीडियो, लगा NSA, भेजा जेल
बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी इमरान ने न केवल कुरान शरीफ को जलाया, बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे भी आगे बढ़कर, आरोपी ने एक अन्य वीडियो के माध्यम से अन्य धर्म के लोगों को भड़काने का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई की है।
प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।