बुलंदशहर : पानी निकासी नहीं हुई तो गांव वालों ने लगाया जाम, प्रधान के खिलाफ नारेबाजी
सिकंदराबाद के गांव रामलालगढ़ी में सड़क, नाली और पानी निकासी की समस्याओं को लेकर गुस्साए ग्राम वासियों ने गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग पर जाम लगा दिया और देहात प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की।
गांववालों का आरोप है कि उन्होंने कई बार देहात प्रधान को सड़क और पानी निकासी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया, लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गांव के रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
गांव के निवासियों कपिल, शेरू, सुमित, गजेंद्र, कन्हैया, कलवा, बिरजू, विमलेश, सुमन, कमला, गजेंदरी, और महेंद्र का कहना है कि कई दिनों से सड़क, पानी निकासी और अन्य समस्याओं के बारे में शिकायत पत्र दिए जाने के बावजूद देहात प्रधान ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बारिश के कारण गांव के रास्ते जलमग्न हो गए हैं और बच्चों को स्कूल जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम वासियों ने जाम को लगभग 1:30 बजे शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ कोतवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद, आधे घंटे के अंदर ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटा दिया गया। देहात प्रधान पति अजय पाल ने बताया कि मौके पर जेसीबी भेजकर पानी निकासी कर दी गई है और जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।