बुलंदशहर : पशुपालन लोन के नाम पर महिला से ठगी
बुलंदशहर में एक महिला के साथ पशुपालन लोन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता नरगिस ने न्याय की मांग करते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। नरगिस ने बताया कि राजेश नामक व्यक्ति ने उसे पशुपालन के लिए 12 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने उसे बताया कि इस लोन में 8 लाख रुपए माफ हो जाएंगे। उसे केवल 4 लाख रुपये ही चुकाने होंगे। फाइल प्रोसेसिंग के लिए उसने पीड़िता से 1 लाख रुपये की मांग की।
पीड़िता ने आरोपी को पैसे दे दिए। लेकिन इसके बाद न तो उसे लोन मिला और न ही राजेश ने उसके पैसे वापस किए। जब नरगिस ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज कर भगा दिया। नरगिस का आरोप है कि राजेश ने इसी तरह कई अन्य महिलाओं को भी ठगा है।
पीड़िता ने पहले स्थानीय पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है। अब पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है।