बुलंदशहर : शिकारपुर कोतवाली के सामने युवकों का उत्पात
बुलंदशहर के शिकारपुर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली के ठीक सामने तीन कारों में सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। वीडियो में युवक एक हाथ में शराब का गिलास लिए और दूसरे हाथ से गाड़ी चलाते दिखाई दे रहे हैं। कारों में तेज आवाज में संगीत बजाते हुए खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस की नाक के नीचे हुई, लेकिन किसी अधिकारी ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। इस दौरान सड़क पर यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। नागरिकों ने वायरल वीडियो में दिख रहे कारों के नंबरों के आधार पर दोषी युवकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई न होने से अन्य युवाओं को भी गलत संदेश जाता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। युवकों की इस बेखौफ हरकत ने क्षेत्र में चिंता की लहर पैदा कर दी है।