google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

वाराणसी की दालमंडी में बुलडोजर एक्शन 

वाराणसी के दालमंडी में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। तोड़े गए मकानों के मलबों को सुबह 9 बजे से बुलडोजर से हटाया जा रहा। विरोध को देखते हुए पूरी गली में बैरिकेडिंग की गई है। करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके बाद नई सड़क कपड़ा मार्केट की ओर बुलडोजर पहुंच गया।

यहां मकान मालिक अदनान ने कहा- चाहे जो हो हम घर खाली नहीं करेंगे। चाहें तो हमारे ऊपर ही मकान गिरा दें। हालांकि बाद में उन्होंने खुद हथौड़े से अपना मकान तोड़ना शुरू किया। कहा- मैंने घर बनाया है तो मैं ही तोड़ूंगा। ये लोग कह रहे हैं कि इस मकान का नक्शा पास नहीं है। अभी तक दालमंडी के 8 मकानों पर हथौड़ा चल चुका है। अभी भी दुकानें तोड़ने का काम चल रहा है। वाराणसी नगर निगम ने 187 मकानों को ढहाने के लिए चिह्नित किया है। इनके मालिकों को करीब 191 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना है। इनमें 14 दुकानदारों ने मुआवजा लेने के बाद ध्वस्तीकरण की मंजूरी लिखित में दी है। सबसे पहले इनके ही मकान-दुकान गिराए जा रहे। अब तक 2 ही मकान गिराए गए थे।

दालमंडी को अंग्रेज ‘डॉलमंडी’ कहते थे। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस की मां और एक्टर संजय दत्त की नानी जद्दनबाई यहीं से थीं। बनारस घराने के मशहूर तबलावादक लक्ष्मी नारायण सिंह यानी लच्छू महाराज का भी यहां से गहरा नाता था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *