जेवर एयरपोर्ट के पास पहुंचा बुलडोजर, एक-एक कर तोड़ डाले कई मकान
नोएडा : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यानि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास सोमवार को बड़ा एक्शन हुआ. यहां यमुना प्राधिकरण की ओर से कई मकानों को गिरा दिया गया. जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भी अथॉरिटी की टीम नहीं मानी और मकानों को उसकी तरफ से तोड़ डाला गया. ये लोग अपने वकीलों को भी लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. यहां कुछेक नहीं, बल्कि पूरे 32 घरों पर यह एक्शन हुआ. आइये जानते हैं कि पूरा मामला है क्या?
दरअसल, एयरपोर्ट के पास तीसरे चरण में अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन पर यमुना प्राधिकरण की अनुमति के बिना बनाए गए मकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया गया.
यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जिला प्रशासन और यमुना प्राधिकरण के दल पुलिसकर्मियों के साथ किशोरपुर गांव पहुंचे, जिसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकवाने के लिए अपने वकीलों के साथ पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई को वैध बताते हुए इसे रोकने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे तक किशोरपुर और साबौता में 32 निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया था.
अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में मुआवजा और भूखंड के लालच में बाहरी लोगों ने बिना अनुमति के लो क्वालिटी के निर्माण कार्य किए हैं. नोएडा हवाई अड्डे के तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव की 2,053 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.