जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
बुलंदशहर, यमुना विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर प्रशासन ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बड़ी कार्रवाई की। बुलंदशहर के ककोड़-झाझर क्षेत्र में संयुक्त टीम ने 5 अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। इन कॉलोनियों की बाजार कीमत लगभग 2
500 करोड़ रुपए आंकी गई है।
यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ऐरोनेस्ट कॉलोनाइजर, श्री राधा गौरी एनक्लेव और रुद्र प्रॉपर्टीज समेत कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। कार्रवाई जेवर एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर के दायरे में की गई।
प्राधिकरण ने बुलंदशहर के 78 गांवों को नोटिफाई कर रखा है। इन गांवों में कृषि भूमि की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद कॉलोनाइजर्स अवैध निर्माण कर रहे थे। वे दूर-दराज के खरीदारों को जेवर एयरपोर्ट का लालच देकर प्रॉपर्टी बेच रहे थे।
यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। प्राधिकरण ने लोगों को ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से सावधान रहने की सलाह दी है। अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।