google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

बदायूं में सराफा कारोबारी ने खुद को मारी गोली

बदायूं में बुजुर्ग ने शनिवार सुबह खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना के पीछे फिलहाल यही वजह सामने आ रही है कि अकेलेपन से बुजुर्ग त्रस्त थे और पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। पुलिस ने मौके से सात कारतूस समेत एक खोखा व तमंचा बरामद किया है। वहीं खून में लतपथ लाश कब्जे में ले ली है। फिलहाल पुलिस बुजुर्ग के बेटों के यहां पहुंचने का इंतजार कर रही है।

घटनाक्रम वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर का है। यहां के मोहल्ला महेश चौक निवासी 90 वर्षीय विद्या सागर रस्तोगी सर्राफा का कारोबार करते थे। घर के बाहरी हिस्से में ही उनकी ज्वैलरी की दुकान थी। पत्नी की तकरीबन 10 साल पहले मौत हो चुकी है। दो बेटे हैं, इनमें ब्रजकिशोर दिल्ली में रहते हैं तो नंदकिशोर बरेली में रहकर अपने बिजनेस करते हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक चार बेटे थे लेकिन दो की डेथ हो चुकी है। एक बेटी नीलम है, जो शादीशुदा है। बुजुर्ग पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उन्हें टायलेट न आने की प्राब्लम थी। ऐसे में निजी डाक्टर से इलाज के दौरान उन्हें नली भी डाली गई थी। चार दिन से उनकी दुकान भी बंद थी। इलाकाई लोगों ने बेटों को भी इसकी जानकारी दी लेकिन बेटे नहीं पहुंच सके।

इधर, आज सुबह उनके घर से धमाके की आवाज आई तो आसपास के लोग चौकन्ने हो गए। घर में पहुंचकर कमरे का गेट खटखटाया लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलि मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। भीतर विद्या सागर का खून से लतपथ शव पड़ा हुआ था। पास में ही तमंचा पड़ा था। कुछ दूरी पर ही कारतूस भी रखे थे।

एसपी देहात डॉ हृदेश कठेरिया ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। क्योंकि गेट भीतर से बंद मिला है। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों को भी बुलवाया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *