आरबीआई में बंपर नौकरियां, 10वीं पास के लिए मौका
RBI Office Attendant Recruitment 2026: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाल दी है. आज यानी 15 जनवरी 2026 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. कुल 572 पद निकाले गए हैं और आवेदन 4 फरवरी 2026 तक किए जा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर फॉर्म भरें और नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
कितने पद और कैटेगरी-वाइज बंटवारा?
कुल 572 वैकेंसी हैं. ये पद अलग-अलग शहरों में बंटे हुए हैं. कैटेगरी के हिसाब से बंटवारा इस तरह है:
– अनारक्षित (UR): 291 पद
– अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 83 पद
– अनुसूचित जाति (SC): 89 पद
– अनुसूचित जनजाति (ST): 58 पद
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 51 पद
आवेदन कब तक और कैसे करें?
आवेदन की शुरुआत 15 जनवरी 2026 से हो चुकी है. आखिरी तारीख 4 फरवरी 2026 है. उसी दिन तक आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. उसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में rbi.org.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन परीक्षा 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 को होगी. ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
उम्र: आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
– शिक्षा: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. ग्रेजुएशन पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
– निवास: जिस शहर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस शहर का वैध निवास प्रमाण पत्र जरूरी है.
– पूर्व सैनिकों की योग्यता: पूर्व सैनिकों को भी मौका है.उन्हें 10वीं पास होना चाहिए और कम से कम 15 साल की रक्षा सेवा पूरी होनी चाहिए, लेकिन अगर उन्होंने आर्म फोर्सेस के बाहर से ग्रेजुएशन किया है तो वो योग्य नहीं होंगे.
– भाषा की योग्यता: जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना जरूरी है.
सेलेक्शन प्रक्रिया क्या होगी?
सिलेक्शन दो चरणों में होगा:
1. पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी.
2. पास होने वाले उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा.
दोनों चरण पास करने के बाद फाइनल मेरिट बनेगी और नौकरी मिलेगी.

