बुलंदशहर में दिनदहाड़े व्यापारी नेता की पिटाई, दो युवकों ने पीटा
बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लल्लाबाबू चौराहे पर मंगलवार को दिनदहाड़े व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल पर हमला हो गया। वह स्कूटी से कहीं जा रहे थे तभी पीछे से आए दो युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। देखते ही देखते दोनों युवकों ने मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों हमलावर दबंगई के अंदाज में लगातार मुक्के और लातों से व्यापारी नेता पर हमला कर रहे हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर राजेंद्र अग्रवाल को बचाने की कोशिश की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं और समाज के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।