Hindi News LIVE

नोएडा में मेट्रो विस्तार को कैबिनेट से मिली मंजूरी:सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक तक बननी है मेट्रो

Share News

नोएडा से ग्रेनो वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन की संशोधित डीपीआर को शुक्रवार को कैबिनेट अप्रूव कर दिया है। सरकार ने ये निर्णय सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को सुगम बनाने के लिए लिया है। इस रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है। इस रूट पर मेट्रो चलने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आएगी।

17.435 किमी का है ट्रैक

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को लोकभवन में बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्री मंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

50-50 प्रतिशत की साझेदारी

इसमें 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।

11 स्टेशन एक लाख को फायदा

इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 2991 करोड़ रुपए तय की गई है। पहले 2197 करोड़ रुपए तय किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो चलने की शुरुआत में करीब सवा लाख राइडरशिप इस रूट पर रहेगी। संसोधित डीपीआर में मेट्रो का जो रूट पास किया गया है। वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14. 958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था जो अब 17. 435 किलोमीटर लंबा हो गया है।

दिल्ली की ब्लू लाइन डायरेक्ट जुड़ेगी

इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी। लोगों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। ऐसे में यह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। अब लोगों को दिल्ली जाने के लिए मेट्रो लेने को सेक्टर-51 पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्टर-61 से बिना उतरे दिल्ली की ओर जा सकेंगे। ये होंगे मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन

सेक्टर-61 स्टेशन सेक्टर-70 स्टेशन सेक्टर-122 सेक्टर-123 सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 इकोटेक सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *