Hindi News LIVE

 योगी सरकार की कैबिनेट बैठक  : महाकुंभ से बही विकास की गंगा, बागपत, हाथरस और कासगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज

Share News
4 / 100

इलाहाबादः प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में मंत्रिमंडल के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस कैबिनेट बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में सरकार बड़े औद्योगिक कंपनियों के लिए सुविधाएं मुहैया करने और छूट पर फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है

अपडेट….

  • सीएम योगी ने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की अनुमति दी गई है. 3 नगर निगम के बॉन्ड जारी रहेंगे, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है. इसके अलावा प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने बताया कि युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिलाने के स्कीम पर चर्चा हुई है.
  • कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निवेश के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई. सीएम योगी ने बताया कि कई निवेश के प्रस्ताव आए हुए हैं. महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद था.
  • महाकुंभ में चल रही योगी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिली है.
  • प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में बैठक चल रही है. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. बैठक खत्म करने के बाद थोड़ी देर में सीएम योगी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
  • सीएम योगी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. वहीं बैठक के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
  • कैबिनेट बैठक के लिए प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
  • इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी. 12 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम की पावन धारा में पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान करेंगे. श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए बैठक का स्थान बदल दिया गया है. मेला प्राधिकरण के बजाय अरैल के त्रिवेणी संकुल में बैठक होगी. 2019 कुम्भ में भी सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ लगाई थी संगम में आस्था की डुबकी.

जानिए किस-किस प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
अशोक लेलैंड को जमीन मिलेगी
40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगा
मेगा श्रेणी की औद्योगिक यूनिट्स को छूट
आगरा में नई आवासीय परियोजना को मंजूरी मिल सकती है
बलरामपुर में गवर्नमेंट मेडकल कॉलेज
अभियोजन निदेशालय
हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम का बांड जारी होगा. टाटा टेक्नोलॉजी करेगी 62 आईटीआई का डेवलेप

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *